Tuesday, 21 April 2015

जड़

मैं, ख़्यालों की चोटी पर गुमसुम बैठा
बेमतलब सा यूँही कुछ सोच रहा हूँ
कि दोनों के दिलों में गर बर्फ़ है इतनी 

जो कभी पिघलती ही नहीं
तो फिर रावी और गंगा उफनती क्यों है?


सुना है कि इक उम्र के पड़ाव के बाद
पेड़ भी अपनी जड़ों से बिछड़ते नहीं हैं
अगर हम काट भी डालें दरख़्तों को
तो उसके ठूंठ के किसी आवारा से जड़ से
मुद्दतों बाद ही सही मगर
उस बूढ़े दरख़्त की नयी नस्ल
अपने वजूद से
हर नफ़रत को नकारते हुए
उगती ज़रूर है
और उस नयी नस्ल का उगना ही
हार है तुम्हारी

~
- नैय्यर / 21-04-2014

Friday, 17 April 2015

चार आने की धूप

http://ichakbichak.blogspot.in/2015/04/blog-post_26.html

***
 
“बिल्ली को किस भाषा में ‘गातो’ कहते हैं”?

नींद से बोझल आँखों को मसलते हुए उसने अँधेरे में उस आवाज़ को टटोलने की कोशिश की जिसने उसे ठिठुरती सर्दी की गर्म रात में ख़ुबसूरत नींद से जगाया था.

बोलो ! “बिल्ली को किस भाषा में ‘गातो’ कहते हैं”?

नानू ! आपको भी आधी रात का ही वक़्त सूझता है सबक़ पूछने के लिए? आवाज़ पहचानते ही उसने गर्म लिहाफ़ के अन्दर से कसमसाते हुए कहा. मैं तो सबक़ सुनाने के लिए देर रात तक आपकी स्टडी में आपका इंतज़ार करता रहा पर आप आए ही नहीं तो मैं सोने चला आया.

मैं आधी रात में सवाल इसलिए पूछता हूँ कि इस वक़्त ज़हन बिलकुल साफ़ और शांत होता है. इस वक़्त ज़हन पर जो कुछ भी उकेरा जाता है वो पत्थर की लकीर की तरह अमिट हो जाता है, समझे !  अच्छा, ये बताओ फ़ारसी का सबक़ याद हुआ या नहीं?

उसने करवट बदलते हुए कहा, हाँ ! याद हो गया है नानू.

तो फिर ये बताओ कि ‘कुलाहे मन स्याह अस्त’ का उर्दू तर्जमा क्या होगा?

नानू ! इस बार उसने लिहाफ़ से ज़रा सा मुँह बाहर निकाल कर कहा, – ‘सब याद है पर अभी सब कुछ गुडमुड सा है. सुबह नाश्ते के वक़्त आपको सब कुछ सुना दूँगा.

अच्छा, तो अब तुम आराम से सो जाओ, सुबह नाश्ते के वक़्त मिलते हैं. नानू ने उसके गाल थपथपाते हुए उसके माथे पर बोसा दिया और लिहाफ़ ठीक से ओढ़ने की ताकीद करते हुए कमरे से बाहर निकल गए.

***
 
सुबह 8:30 बजे नाश्ते की टेबल पर सभी घरवाले इकट्ठे थे. छोटे मियाँ को हलवे के साथ बेमुरव्वती से इंसाफ़ करते देख अब्बा ने कहा कि, - ‘इतनी जल्दी क्या है, आराम से खाओ. हलवा कहीं भागा तो नहीं जा रहा.’ छोटे मियाँ भला कब चुप रहने वाले थे, तपाक से बोले, - ‘हलवा तो बेशक यहीं होगा, लेकिन आप ऑफ़िस चले जायेंगे. कई रोज़ से आप मेरी चीज़ें लानी भूल जा रहे हैं. आज तो मैं आपके साथ ही चलूँगा. आप दुकान से मुझे मेरी चीज़ें दिलवा देना, फिर मैं घर वापस आ जाउँगा.’ 

अब्बा ने घड़ी देखते हुए कहा, - ‘छोटे मियाँ ! आज तो माज़रत, आज कुछ ज़रूरी काम है, फिर कभी हम आपको साथ लिए चलेंगे. या आप यूँ करें कि आपने जो चीज़ें बाज़ार मँगवानी है उनकी लिस्ट बना लीजिए, मैं कल दफ़्तर से वापसी के वक़्त लेता आऊँगा.’

हाँ ! ये ठीक रहेगा. क्यूँ छोटे मियाँ? नानू ने गाजर के हलवे की तश्तरी अपनी तरफ़ खींचते हुए कहा.

छोटे मियाँ ने कुछ भी बोलने से गुरेज़ किया और बस अपनी कंचे जैसी हरी आँखें मटका दीं. 

नानू ने मक्खन लगा फ़्रेंच टोस्ट और ऑमलेट छोटे मियाँ की तरफ़ बढ़ाते हुए कहा, ‘‘कुलाहे मन स्याह अस्त” का उर्दू तर्जमा क्या होगा?

छोटे मियाँ ने टोस्ट कुरकुराते हुए ऑमलेट का एक टुकड़ा तोड़ कर मुँह में रखा और इत्मिनान से कहा, -‘मेरी टोपी काली है’

शाबाश ! नानू ने ख़ुश होते हुए कहा. ऐसे ही मन लगा कर सबक़ याद करना चाहिए. अच्छे बच्चे कभी अपना सबक़ नहीं भूलते. और सबक़ हमेशा याद रहे इसके लिए बच्चों को चाहिए कि हर सुबह एक ग्लास दूध ज़रूर पिएँ. आप दूध पियेंगे न छोटे मियाँ?

हाँ ! आज छोटे मियाँ ने बिना किसी हुज्जत के ही हथियार डाल दिए थे.

नानू ने दूध का ग्लास छोटे मियाँ की तरफ़ बढ़ाते हुए पूछा, -“बिल्ली को किस भाषा में ‘गातो’ कहते हैं”?

छोटे मियाँ ने दूध का घूँट भरते हुए कहा, - ‘इटालियन में’.

बिलकुल सही जवाब ! और बिल्ली की वैसी ही मूंछें होती है जैसी अभी छोटे मियाँ की बनी हुई हैं. सबकी नज़रें एक साथ छोटे मियाँ की तरफ़ उठीं और कमरा ठहाकों से गूंज उठा. सबको ख़ुद पे हँसते देख छोटे मियाँ शरमाते हुए उठे और हथेली की पीठ से अपने होंठ साफ़ करते कमरे से भाग खड़े हुए.

***

छोटे मियाँ नानू के स्टडी में कबसे गुमसुम बैठे हुए थे. कहाँ तो वो अपने अब्बा हज़ूर को अपने लिए रोज़ दर्जनों चीज़ों के नाम गिनवा देते थे पर जब लिस्ट बनाने की बात आई तो बहुत सोचने के बाद भी कुल जमा आठ नाम. एक क्रिकेट बैट, एक जस्ता काग़ज़ लाइन वाली, एक सफ़ेद, एक स्केल, रंगीन पेंसिल, रंगीन रिबन, रंगीन काग़ज़ और गोंद. पेंसिल का पिछला हिस्सा चबाते हुए छोटे मियाँ यही सोचे जा रहे थे कि क्या हम बच्चों के लिए बाज़ार में ज़्यादा चीज़ें नहीं बिकतीं? अब्बा और अम्मी तो थैले भर-भर के चीज़ें ले आते हैं और मेरे लिए बस आठ ही चीज़ें. क्या बाज़ार की सारी चीज़ें सिर्फ़ बड़ों के लिए ही होती हैं? हमारा भी तो कितना मन करता है ढेर सारे खिलोने ख़रीदें, अच्छी-अच्छी गाड़ियाँ ख़रीदें. मज़े-मज़े की चीज़ें खायें पर हमें तो हर बात पर अम्मी-अब्बा टोक दिया करते हैं कि फलाँ चीज़ सेहत के लिए अच्छी नहीं तो फलाँ चीज़ मेरे लिए, गोया उन्हें मेरी कितनी फ़िक्र है. अगर उन्हें मेरी इतनी ही फ़िक्र है तो मेरे लिए बाज़ार से ढेर सारी चीज़ें क्यूँ नहीं ले आते?


शायद पेंसिल के पिछले हिस्से में कोई विटामिन होती होगी तभी तो हर कोई सोचते वक़्त पेंसिल का पिछला हिस्सा चबाता है और उसले अपने मसले का कोई न कोई हल मिल ही जाता है. पेंसिल चबाते-चबाते छोटे मियाँ को भी आईडिया आ ही गया. वो दौड़े-दौड़े नानू के पास गए और कहा, - ‘नानू क्या आप मुझे एक अठन्नी दे सकते हैं, अम्मी तो पैसे देंगी नहीं.’

नानू ने किताब को उल्टा कर के अपने सीने पे रखते हुए आँखों से चश्मा हटाया और बोले, - ‘हाँ ! मैं आपको एक क्या दस अठन्नी दे सकता हूँ, पर आप अठन्नी का करेंगे क्या?’

‘नानू मैं पास वाले नुक्कड़ पे जाउँगा और वहाँ जो दुकानें हैं न, मैं वहाँ से अपनी पसंद की ढेर सारी चीज़ें ख़रीदूँगा’

‘अच्छा ! नानू ने मुस्कुराते हुए कहा’, और तकिये के नीचे से एक अठन्नी निकाल कर छोटे मियाँ को जल्दी आने की ताकीद करते हुए पकड़ा दिया. पैसे मिलते ही छोटे मियाँ ख़ुश हो उठे और इठलाते हुए  नुक्कड़ की तरफ़ चले जो उनके घर से महज़ 10-20 क़दम की दूरी पर ही था, मगर छोटे मियाँ के क़दम से हिसाब से नुक्कड़ शायद 40-50 क़दम दूर हो.

दूकान पर पहुँचते ही छोटे मियाँ ने कहा, - ‘अंकल ! मुझे एक पतंग दे दीजिये.’

‘लेकिन...बेटा, आप इतने छोटे हो कि आप पतंग नहीं उड़ा पाओगे, आप कोई टॉफ़ी क्यूँ नहीं ले लेते? नहीं मुझे टॉफ़ी नहीं पतंग चाहिए.’

‘पर...आप से पतंग उड़ नहीं पायेगी बेटा, आप पतंग उड़ाने के लिए अभी बहुत छोटे हो.’ ये सुनते ही छोटे मियाँ मायूस हो गए और अठन्नी हथेली में दबाए घर की तरफ़ मुड़ गए. अभी 10-12 क़दम ही चले होंगे की रस्ते में एक बच्चा मिला जो बुरी तरह काँप और सिसक रहा था. छोटे मियाँ ने उस से पूछा कि दोस्त तुम रो क्यूँ रहे हो, और इतना काँप क्यूँ रहे हो?

‘मुझे चार दिन से बहुत तेज़ बुखार है, घर में इतने पैसे नहीं कि मेरी दावा आ सके, इसीलिए मैं यहाँ धूप में बैठा हूँ’ – बच्चे ने कहा.

‘धूप में बैठने से क्या तुम्हारी तबियत ठीक हो जाएगी?’ – छोटे मियाँ ने हैरत से पूछा.

‘नहीं ! तबियत तो ठीक नहीं होगी, पर मुझे कंपकंपी से थोड़ी राहत मिल जायेगी.

‘अच्छा, क्या तुम नुक्कड़ तक मेरे साथ चल सकते हो? मेरे पास एक अठन्नी है, मैं उससे तुम्हारे लिए दवाई ख़रीद दूँगा.’

बीमार बच्चे ने कुछ नहीं कहा, बस चुपचाप छोटे मियाँ के पीछे चलने लगा. नुक्कड़ पर पहुँच कर छोटे मियाँ ने अपनी अठन्नी दुकानदार को देते हुए कहा कि इसे बुखार है, आप इसे दवा दे दीजिये. दुकानदार अठन्नी देखते ही कहा कि इतने पैसे में दवा तो नहीं मिल सकती. कम से कम दो रुपये हों तो मैं तुम्हें दवा दे दूँ.

छोटे मियाँ ने कुछ सोचते हुए कहा, - ‘मेरे पास तो महज़ एक अठन्नी ही है, ये बेचारा बीमार है और काँप रहा है इसलिए धूप में बैठा रो रहा था. कहता है कि धूप से कुछ राहत मिल जाएगी इसे. एक काम कीजिये, आप मुझे चार आने की एक मिठाई और इसे चार आने की धूप दे दीजिये.’

छोटे मियाँ के इस मुतालबे पर बीमार बच्चा और दुकानदार दोनों उनका मुँह देखने लगे जब्कि छोटे मियाँ तो अपने लिए मिठाइयाँ पसंद करने में मसरूफ़ थे.
~
- नैय्यर / 17-04-2015

Monday, 13 April 2015

ISLAM, MUSLIMS, TERORISM, JIHAD, MEDIA AND THE WORLD

http://www.afternoonvoice.com/islam-is-the-religion-of-peace-part-i.html http://www.afternoonvoice.com/media-biased-towards-islam.html


Everything and every phenomenon in the world other than man is administered totally by God made laws, i.e. they are obedient to God and submissive to his laws, they are in the State of Islam. Meaning of Islam is commitment to live in peace through submission to the will of Allah and Muslim is a person who makes an obligation to live in peace through servitude to Allah. Islam never supports for terrorism and converting people to Islam by force or oppression is never termed as Jihad as per Islamic teaching but a serious crime. Killing a soul is equal to killing the whole mankind and Islam never backs for such incidents and behavior and those who are killing innocent people for the sake of Islam and on the name of Islam is not representing the Islam. Islam is the religion of peace and who indulge in any set of violence is not Muslim as per Islamic law and teaching. World media is propagating Muslims and terrorism as synonymous but it’s not true. Media is representing the false image of Muslims to the world.

Islam and Muslims 

“Certainly, the only acceptable way which Allah will accept is Islam.” [Holy Qur’an 3:19]

Islam is derived from the Arabic root “S­­­­_l_m_ i.e. Salema” meaning peace, purity, submission and obedience to Allah. The word Muslim is an adjective derived from the noun Islam. The most fundamental concept of Islam is the oneness of God means ‘Tawheed’. To the believer there is all sign (aayat) of Allah. Islam asks total submission and there can be no option in the matter because submission requires conscious and fully effort to submit to the Allah and obedience to His law. 

“It is not fitting for the believing man or the believing woman that whenever Allah and His Messenger have decided any matter, that they should have any other option.” [Holy Qur’an 33:36]

Islam teaches the oneness of God and brotherhood of all races and remains tolerant and respectful of all other religion and believes. Whatever Allah and His Messenger have set the way of Islam is incumbent on the believer (man or woman) to follow completely.  
 
“…and obey Allah and His Messenger” [Holy Qur’an 3:132]

“He who obeys the Messengers has indeed obeys Allah.” [Holy Qur’an 4:80]

Terrorism and Jihad 
           
Terrorism is bigger sin than murder. Qur’an strictly forbids murder. 

“…and do not kill a soul that Allah has made sacred, save lawfully.” [Holy Qur’an 6:151]

Here, the meaning of ‘save lawfully’ is murder is not allowed in Islam but death penalty imposed by the government for any crime is permitted and without any authentic reason killing anyone is equal to killing the whole mankind.

“…who so kills a soul, unless it be for murder or for wreaking corruption in the land, it shall be as if he had killed all mankind; and who saves a life, it hall be as if he had given life to all mankind. ” [Holy Qur’an 5:53]

If the motive of terrorism is religious like ISIS, Taliban etc. are trying to propagate, it is impermissible in Islam and no verse of Qur’an supports it. According to Qur’an there is no compulsion in religion.

There is no compulsion in religion…” [Holy Qur’an 2:256]

“You have your religion and I have mine.” [Holy Qur’an 109:6]

People can adopt any religion and it’s up to their will and choice. But once if you surrender yourself to Allah follow the path of His Messenger and be on Imaan till die. The killing of innocent non-combatants is banned in Islam. Abu Bakar-al-Siddiq, the first Caliph of Islam instructs his army that ‘Do not kill women, children, the old or the sick; do not cut down fruit bearing trees; do not destroy any town.’ 
 
Jihad is actually a Christian term meaning ‘justifiable war’. According to Islamic teaching Jihad means ‘struggle’ and ‘strive’ against evil thoughts and aggression against person, family, society or country. If a so called Muslim involves in any terror activity, media used the term ‘Islamic Terrorism’ for such incident but there is no such phrase or term in Qur’an or any religious book of Muslims by which such an inhuman act is justified. Media and other people use misunderstood Jihad as ‘Holy War’ but in Islam there is no such evidence. Actually this terminology was originated in Europe during Crusades and their war against Muslims. Islam respects all humans and faiths as long as there is no religious oppression, forbidding Muslims from serving Allah. 

Jihad is usually associated Islam and Muslims, but in fact, the concept of Jihad is found in almost all religion including Christianity, Hinduism, Judaism and political/economical ideologies such as Capitalism, Socialism and Communism etc. Islam is the religion of peace and harmony and didn’t support violence or terror in any form. Islam welcomes the enemy with open heart for the sake of peace and brotherhood. 
 
But if the enemies incline towards peace, do you also incline towards peace and trust in Allah. He hears and knows all things. ” [Holy Qur’an 8:61]

The word ‘peace’ is mentioned 58 times in Qur’an and it is one of the attributes which Allah has named Himself in Qur’an. 
 
He is Allah beside whom there is none worthy of worship, The King, The Holy, The Peace, The Watcher, The Almighty, The Compeller, The Supreme. Glory be to Allah, He is above all that they try to associate with Him as partners.” [Holy Qur’an 59:23]

Islam is essentially and basically concerned with establishing societies in which the rights of freedom of belief, human right and protection of life, dignity and property are secure from internal and external threats.

Media and the World  

Western and biased media is propagated Islam as ‘militant religion’ and people take it further as ‘religion of blood, fire, sword and terrorism.’ In the Nazis’ Holocaust against Jews which was done by Hitler and more than 60,000,000 Catholic Christian died is termed as an example of terrorism. Operation ‘Agent Orange’ which was done by US Vietnam is not terror incident but 9/11 and Peshawar Military attack was highlighted by act of terrorism by biased media. 

After 9/11 attacks international media tend to negative depict of Islam by associating it terrorism mainly the media houses of UK and US equated terrorism as Islam. By doing so they want to justify the war in Afghanistan, Iraq, Syria, Palestine etc. TV news and newspaper are the most important source of public knowledge of world events and people believes on which print and electronic media feeds in their mind. According to Mc Quail (1995), in certain conditions, media can help the government dealing with terror issues by giving a negative label or name to terrorist groups and generating some panic situations to terrorists through the information spread. Lowenthal (1989) claims that without the collaboration of the media, terrorism would be impotent. 

Terrorism is an indirect psychological strategy which avoids direct contact with opponents. So, without media coverage terrorism disappears. After 9/11 the terms "Muslim" and "Terrorist" became synonymous in many western countries. Since this event, many experts and activists in the field of human rights have warned of the escalation of Islam phobia and racism against Muslims in many western countries. 

In India, media is following the same trend as western media. Any accident in which ‘Muslimfundamentalists’ are associated are termed as terror attack but in which ‘Hindu fundamentalists’ are associated is not termed as terror attack. Indian print and electronic media is totally biased in the name of Muslim and propagate false things. Media give negative effect on handling terrorism even though a government does some filtrations in selecting information for neutralization purpose.
 
There is no changing to the creation of Allah. That is the right religion, but most men know not.” [Holy Qur’an 30:30]

References
  1. Lowenthal, G. (1989) The Role of the Media in the Struggles Against Terrorism. In Nentanyahu, B.(ed.) International Terrorism: Challenge and Response. California: Transactions Publishers.
  2. Mc Quail, D. (1995) Media Performance: Mass Communication and the Public Interest. London: Sage.
  3. The Holy Qur’an
4. Yusof, S. A. (2013) The Framing of International Media on Islam and Terrorism. European Science Journal. Vol.9, No,-08

***