एक शायर था कभी
जो गुज़रते वक्तों के
ज़र्रों के नीचे
दब के मर गया है कहीं
मगर कभी-कभी
उसके लफ्ज़
जी उठते हैं
मेरी यादों के किसी कोने में
और ऐसा लगता है के जैसे
वो रत्ती भर ही सही
ज़िन्दा है मेरे अन्दर
.
.
.
ये वही तो है जो
मेरी शायरियों में ज़िन्दा है
और मैं ज़िन्दा हूँ
उसकी यादों में
~
© नैय्यर / 7-7-14
जो गुज़रते वक्तों के
ज़र्रों के नीचे
दब के मर गया है कहीं
मगर कभी-कभी
उसके लफ्ज़
जी उठते हैं
मेरी यादों के किसी कोने में
और ऐसा लगता है के जैसे
वो रत्ती भर ही सही
ज़िन्दा है मेरे अन्दर
.
.
.
ये वही तो है जो
मेरी शायरियों में ज़िन्दा है
और मैं ज़िन्दा हूँ
उसकी यादों में
~
© नैय्यर / 7-7-14
No comments:
Post a Comment