*** बेरुख़ी ***
तुम्हारी बेरुख़ी जानाँ
ठिठुरती रात जैसी है
ना पावँ पसारे बनता है
ना तुमको मानाने बनता है
जो ठन्डे मुन्जमिद बिस्तर पर
गर पावँ फैलाऊँ तो
तुम्हारी बर्फ जैसे अना से
मुहब्बत जल सी जाती है
जो गर्मी है जज़बातों में
वो पिघल सी जाती है
उम्मीदों की क़न्दीलें
क़तरा-क़तरा गल ही जाती हैं
अधूरी ख़वाहिशें सारी
अचानक मचल ही जाती हैं
मगर ये जो चुप की फसील
हायल है हमारे दरमियाँ में
वो तारीक रात में हौले-हौले आह भरती है
और इसी आह के धुन्ध में
तन्हा सारी रात रोती है
और सुब्ह के इंतज़ार तक
जी भर के ठिठुरती है
और इस ठिठुरती रात में जानाँ
तुम्हारी बेरुख़ी बड़ी ही जानलेवा है
© Naiyar Imam Siddiqui / 29-12-2013
तुम्हारी बेरुख़ी जानाँ
ठिठुरती रात जैसी है
ना पावँ पसारे बनता है
ना तुमको मानाने बनता है
जो ठन्डे मुन्जमिद बिस्तर पर
गर पावँ फैलाऊँ तो
तुम्हारी बर्फ जैसे अना से
मुहब्बत जल सी जाती है
जो गर्मी है जज़बातों में
वो पिघल सी जाती है
उम्मीदों की क़न्दीलें
क़तरा-क़तरा गल ही जाती हैं
अधूरी ख़वाहिशें सारी
अचानक मचल ही जाती हैं
मगर ये जो चुप की फसील
हायल है हमारे दरमियाँ में
वो तारीक रात में हौले-हौले आह भरती है
और इसी आह के धुन्ध में
तन्हा सारी रात रोती है
और सुब्ह के इंतज़ार तक
जी भर के ठिठुरती है
और इस ठिठुरती रात में जानाँ
तुम्हारी बेरुख़ी बड़ी ही जानलेवा है
© Naiyar Imam Siddiqui / 29-12-2013
No comments:
Post a Comment